Viral Video : युवक ने मतदान केंद्र पर आठ बार डाला वोट फिर पुलिस ने किया गिरफ्तार, सस्पेंड हुई पोलिंग पार्टी

देश में पांचवे चरण के मतदानसे जुड़ी एक अजीब सी खबर सामने आने के बाद से सियासी पारा चढ़ा हुआ है। उत्तर प्रदेश के एटा…

n61017951817162033840130bb9b13cd4830c1ce17e0d56acee4262c392df299de232cc0f505a3d315eb044

देश में पांचवे चरण के मतदानसे जुड़ी एक अजीब सी खबर सामने आने के बाद से सियासी पारा चढ़ा हुआ है। उत्तर प्रदेश के एटा जिले का एक युवक ने आठ बार मतदान किया है।आठ बार मतदान करने वाले इस युवक को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। इसके साथ ही पोलिंग पार्टी के सभी सदस्यों को सस्पेंड कर दिया गया।

8 बार वोटिंग का दावा

एटा के वोटिंग सेंटर में एक युवक ने यह दावा किया कि उसने आठ बार वोट डाला है। उसने इसका वीडियो भी बनाया जो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है। उस व्यक्ति पर नयागांव थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। कहा जा रहा है कि शख्स की पहचान खिरिया के पमारान गांव के राजन सिंह के रूप में हुई है।

CEO ने जारी किए निर्देश-

इस संबंध में CEO ने दिए निर्देश देते हुए मतदान दल के सभी सदस्यों को निलंबित करने और उनके खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा यूपी के मुख्य चुनाव अधिकारी ने बाकी चरणों में वोटिंग की प्रक्रिया को सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं।