जिओ लाया 28​ दिनों का 90 जीबी वाला ऑफर, मिलेगा फ्री ओटीटी और बहुत कुछ

ऑनलाइन मैच देखना हो या फिर ओटीटी कंटेंट देखना हो जिओ के प्लान के बहुत सारे फायदे हैं और इस प्लान के गजब डाटा बेनिफिट…

Screenshot 20240520 161406 Chrome

ऑनलाइन मैच देखना हो या फिर ओटीटी कंटेंट देखना हो जिओ के प्लान के बहुत सारे फायदे हैं और इस प्लान के गजब डाटा बेनिफिट कंपनी की तरफ से दिए जा रहे हैं। रिलायंस जिओ के कुछ प्रीपेड पैक इतनी ज्यादा पॉपुलर है कि यह सबसे बेस्ट प्लान होते हैं क्योंकि यह प्लान सस्ती कीमत में होते हैं और इनमें बेनिफिट भी भर भर के दिए जाते हैं।

डिजिटल टेक्नोलॉजी का जमाना है और रोजमर्रा के काम अब डिजिटल तरीके से ज्यादा होने लगे हैं, इसलिए मोबाइल डेटा हर वक्त यूजर को चाहिए ही होता है। पिछले कुछ दिनों में रिचार्ज कंपनियों ने अपने प्लान महंगे कर दिए हैं लेकिन जिओ का बेहद सस्ता प्लान है और आज हम आपको इसके बारे में पूरी डिटेल बताने जा रहे हैं।

जिओ के रिचार्ज पैक समय समय पर अपडेट होते रहते हैं आईपीएल सीजन चल रहा है ऐसे में क्रिकेट फैंस मोबाइल में ज्यादा डाटा चाहते हैं। ऑनलाइन में मैच देखने के लिए और ओटीटी कंटेंट को देखने के लिए जियो का यह प्लान बेहद फायदे वाला है।  इस प्लान में गजब डेटा बेनिफिट कंपनी ने दिया है। Jio अपने ग्राहकों के लिए 399 रुपये का प्लान पेश करती है। इस प्लान में कंपनी ने डेली डेटा के साथ साथ एक्स्ट्रा फ्री डेटा भी दिया है। इसे MyJio App के माध्यम से, या फिर Jio Official Website से एक्टिवेट किया जा सकता है। इस प्लान में यूजर को रोजाना 3GB डेटा मिलता है। साथ ही इस जियो प्लान में 6GB डेटा फ्री मिल रहा है। 28 दिनों की वैलिडिटी वाले इस प्लान के साथ कंपनी कुल 90GB डेटा दे रही है।

इसमें आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग में मिल जाती है। साथ ही इसमें 100 एसएमएस रोजाना फ्री के दिए जाते हैं। इस प्लान की एक खास बात यह है भी है कि इसमें आपको अनलिमिटेड 5G डाटा मिलता है। इस प्लान में 28 दिनों तक की वैलिडिटी है।

इसके अलावा भी इस प्लान के साथ आपको कुछ और फायदे दिए जाते हैं। यह प्लान आपको JioTV, JioCinema, JioCloud जैसी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी देता है। JioTV पर कई तरह के टीवी प्रोग्राम आप देख सकते हैं। JioCinema का सब्सक्रिप्शन भी इस प्लान में शामिल है जिससे आप अपने मोबाइल पर मूवी, टीवी शो, क्रिकेट मैच आदि का मजा भी ले सकते हैं। इसके अलावा प्लान में आपको JioCloud सर्विस मिलती है जो कम इंटरनल स्टोरेज वाले स्मार्टफोन में काफी काम आती है।