उत्तराखंड मे पकड़ी गई सबसे बड़ी महिला तस्कर, 78 लाख रुपए के स्मैक हुए बरामद

उत्तराखंड में एक महिला तस्कर 78 लाख रुपए के स्मैक के साथ गिरफ्तार की गई है। स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड की एएनटीएफ टीम द्वारा नशा…

Screenshot 20240520 112517 Chrome

उत्तराखंड में एक महिला तस्कर 78 लाख रुपए के स्मैक के साथ गिरफ्तार की गई है। स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड की एएनटीएफ टीम द्वारा नशा की तस्करी को लेकर अभियान चलाया गया है। एसटीएफ ने भारी मात्रा में स्मैक को बरामद कर एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है।कहा जा रहा है कि बरेली की नशा तस्कर ने देहरादून में अपना स्थाई ठिकाना बना लिया था। एसटीएफ ने लेकिन उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया और नशा तस्कर से 260 ग्राम स्मैक बरामद की जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया।

बताया जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस स्मैक की कीमत 78 लाख रुपए है। गिरफ्तार की गई महिला पिछले कई वर्षों से स्मैक की तस्करी कर रही है और वह बरेली से सीधे देहरादून इसे सप्लाई करती है। उसके कई ड्रग माफियाओं से संपर्क भी है।

उत्तराखंड राज्य में बढ़ते नशे के प्रवृत्ति को रोकने के लिए मुख्यमंत्री के उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा ड्रग्स के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश पर  *ए.एन.टी.एफ टीम (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) द्वारा थाना डोईवाला पुलिस के साथ मिलकर सयुंक्त कार्यवाही करते हुए डोईवाला क्षेत्र से अभियुक्ता ताहिरा खातून पत्नी जाकिर हुसैन निवासी ग्राम नई बस्ती कुडकावाला डोईवाला को 259ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्ता द्वारा पूछताछ पर बताया कि यह स्मैक बरेली से लेकर आई थी, इस पर एसटीएफ को अभियुक्ता से पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स पैडलरो के नाम की जानकारी हुई है। जो डोईवाला क्षेत्र में ताहिरा खातून से स्मैक खरीदते थे और डोईवाला क्षेत्र में विशेष कर जॉली ग्रांट क्षेत्र में रहने वाले छात्रों को विक्रय करते थे। एसटीएफ द्वारा यह भी बताया गया कि इन माफिया की लिस्ट भी तैयार की गई है और उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

महिला तस्कर ने यह भी कहा है कि वह मूल रूप से बरेली उत्तर प्रदेश की रहने वाली है जहां पर उसने इस धंधे के जानकारी प्राप्त हुई और बड़े ड्रग डीलरों से उसका संपर्क हुआ। वह पिछले 5 सालों से डोईवाला के कुडकावावाला क्षेत्र में रहने को आ गई और बरेली से यहां स्मैक सप्लाई करती है। इसके लिए इस महिला तस्कर द्वारा डोईवाला के कुडकवाला वाले क्षेत्र में अपना एक मकान भी विगत दो-तीन साल में बना दिया है। जहां से यह सारा माल स्थानीय डोईवाला क्षेत्र में अपने पैडलरों के माध्यम से विक्रय कर देती थी। इस तस्कर के तार सीधा बरेली के बड़े तस्करों से जुड़े होने की जानकारी मिली है,जिन पर भी एसटीएफ द्वारा अब आगे की कार्रवाई करने की योजना बनाई जा रही है। यह अभियुक्ता पूर्व में भी ड्रग तस्करी के मामले जेल जा चुकी है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा आज पुनः अपने निम्न ऑफिस नंबर जारी करते हुए जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहे। किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एस. टी. एफ उत्तराखंड से संपर्क करें। एसटीएफ लगातार ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत अपनी कार्यवाही जारी रखे रहेगी। एसटीएफ से संपर्क हेतु- 0135 2656202, 9412029536 नंबर जारी किए गए हैं।