जानिए क्या ट्रेन ड्राइवर को भी बनवाना पड़ता है लाइसेंस जानिए कहां होता है इनका टेस्ट

आपको बता दे की ट्रेन के ड्राइवर को लोको पायलट कहा जाता है जिसके लिए हर साल रेलवे भर्ती भी निकली जाती है। इस पद…

n60954048417160114437123363d139cbc0654cc52ff6b05750f2084b8930391af0b2d73304e45108b217b6

आपको बता दे की ट्रेन के ड्राइवर को लोको पायलट कहा जाता है जिसके लिए हर साल रेलवे भर्ती भी निकली जाती है। इस पद पर चयन प्रक्रिया, परीक्षा, इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट के बाद पूरी होती है। इसके बाद ही किसी व्यक्ति को लोको पायलट की ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है इस ट्रेनिंग में लोको पायलट को ट्रेन से जुड़ी बारिकियों के बारे में बताया जाता है।

इस दौरान उन्हें ट्रेन चलाने से लेकर उसके इंजन के बारे में सारी ट्रेनिंग दी जाती है। इसके बाद उनके मंडल द्वारा इंजीनियर टेस्ट भी लिया जाता है। इस टेस्ट में पास होने वाले को एक सर्टिफिकेट दिया जाता है और इसी के बाद उन्हें ट्रेन चलाने की परमिशन भी दी जाती है। यही सर्टिफिकेट लोको पायलट के लिए लाइसेंस का काम करता है। इसके बाद वह ट्रेन चल सकता है। पहले लोको पायलट को मालगाड़ी में तैनात किया जाता है फिर उन्हें पैसेंजर और फिर एक्सप्रेस और उसके बाद सुपरफास्ट ट्रेनों को चलाने को उन्हें अनुमति दी जाती है।