अब इन दिनों सोशल मीडिया पर एक आंसर शीट वायरल हो रही जिसको देखकर लोगों की हंसी नहीं रुक रही है। ट्यूबर फॉर्म में परीक्षा के आंसर लिखने वाले स्टूडेंट की आंसर शीट के बाद अब एक और ऐसा ही मजेदार आंसर शीट वायरल हो रहा है, जिसे देख टीचर का हंस हंस कर बुरा हाल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर भी इस आंसर शीट को देखने वाले भी अपनी हंसी नहीं रोक पा रहें हैं। एक बच्चे ने हिंदी परीक्षा की आंसर शीट में कुछ ऐसे अनोखे उत्तर लिखे हैं, जिन्हें पढ़कर टीचर ठहाके मार कर हंसने पर मजबूर हो गई।इंस्टाग्राम पर @n2154j अकाउंट ने वीडियो को शेयर किया है। वायरल हो रहे आंसर शीट में हिंदी के सवालों का ऐसा अनोखा जवाब दिया गया है कि लोगों का हंसी कंट्रोल करना मुश्किल हो रहा है। देखिए यह वीडियो
https://www.instagram.com/reel/C63H2dohGyt/?igsh=MWJoNnRsdXBsaDdzbQ==