आरसीबी का 18 मई का ‘अजेय’ रिकॉर्ड! चेन्नई के लिए खतरे की घंटी, कोहली भी हैं ‘तारीख के शहंशाह’

आईपीएल 2024 में आरसीबी और चेन्नई के बीच 18 मई को होने वाला मुकाबला प्लेऑफ़ की दौड़ में बेहद अहम है। बंगलौर का 18 मई…

IMG 20240514 WA0043

आईपीएल 2024 में आरसीबी और चेन्नई के बीच 18 मई को होने वाला मुकाबला प्लेऑफ़ की दौड़ में बेहद अहम है। बंगलौर का 18 मई को खेले गए मैचों में अजेय रिकॉर्ड चेन्नई के लिए खतरे की घंटी है।

आरसीबी ने 18 मई को खेले गए अपने सभी आईपीएल मैच जीते हैं, और इस तारीख को विराट कोहली का बल्ला भी जमकर बोलता है।

विराट कोहली ने 18 मई को आरसीबी के लिए 4 IPL मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है:

  • 2013: 56 रन बनाम चेन्नई (RCB जीता)
  • 2014: 27 रन बनाम चेन्नई (RCB जीता)
  • 2016: 113 रन बनाम किंग्स XI पंजाब (RCB जीता)
  • 2023: 100 रन बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (RCB जीता)

आरसीबी और चेन्नई दोनों को प्लेऑफ़ में जगह बनाने के लिए इस मैच में जीत की सख्त जरूरत है।

आरसीबी को जीत के साथ-साथ अपने नेट रन रेट पर भी ध्यान देना होगा, क्योंकि चेन्नई सुपर किंग्स का नेट रन रेट बेहतर है।

यह देखना दिलचस्प होगा कि आरसीबी 18 मई के अपने अजेय रिकॉर्ड को बरकरार रख पाती है या चेन्नई इस रिकॉर्ड को तोड़ने में कामयाब होती है।