दुनिया के इन देशों में नहीं है एक भी एयरपोर्ट फिर कैसे इन देशों से विमान भरते हैं उड़ान

फ्लाइट्स के माध्यम से एक से देश से दूसरे देश में सफर करना काफी आसान हो जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ…

IMG 20240514 WA0026

फ्लाइट्स के माध्यम से एक से देश से दूसरे देश में सफर करना काफी आसान हो जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ ऐसे भी देश हैं जहां फ्लाइट से सफर करना तो दूर की बात यहां पर एक भी एयरपोर्ट भी नहीं है।

आपको जानकर आश्चर्य होगा कि यहां तकनीकी के इस जमाने में देश अभी महत्वपूर्ण तकनीक से दूरी बनाए हुए हैं।

इस देश का नाम अंडोरा है। जो फ्रांस और स्पेन के बीच पाइरेनीस पहाड़ों में स्थित है। ये पर्यटकों और उत्साही खरीदारों के बीच एक लोकप्रिय देश है, लेकिन यहां एयरपोर्ट नहीं है।

इसके अलावा दूसरे नंबर पर मोनाको का नाम आता है। अमीरों का देश कहे जाने वाले इस देश में एक भी एयरपोर्ट नहीं है।

लिकटेंस्टीन भी अपने मध्यकालीन महलों के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन यहां भी कोई एयरपोर्ट नहीं है। वहीं सैन मरिनो, नाउरू भी उन गणराज्यों में से है जहां कोई एयरपोर्ट नहीं है।