cbse 10th result 2024 -होली एंजिल पब्लिक स्कूल के नीलेश रहे स्कूल में अव्वल

कल यानि सोमवार 13 मई को घोषित हुए सीबीएसई की कक्षा 10 के नतीजों में होली एंजिल पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा के नीलेश बिष्ट ने स्कूल…

cbse 12th result 2024 - Nilesh of Holy Angel Public School topped the school

कल यानि सोमवार 13 मई को घोषित हुए सीबीएसई की कक्षा 10 के नतीजों में होली एंजिल पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा के नीलेश बिष्ट ने स्कूल टॉप किया है। नीलेश 96.2 प्रतिशत अंको के साथ विद्यालय में पहले स्थान पर रहे। अंशुमन प्रसाद 93 प्रतिशत के साथ स्कूल में दूसरे और सौरभ कुमार 89.6 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय स्कूल में तीसरे स्थान पर रहे।

haps


विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ० मनोज चौधरी ने सभी छात्र- छात्राओं तथा अभिभावकों को बधाई देते हुए। उनके उज्जवल भविष्य की कामना की
है

haps 3


विद्यालय के चेयरमैन नारायण सिंह बिष्ट, प्रबंधक बलवंत सिंह बिष्ट,दीवान सिंह बिष्ट और किशन सिंह बिष्ट ने भी छात्र- छात्राओं की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए सभी छात्र- छात्राओं, अभिभावकों तथा अध्यापकों को भी बधाई देने के साथ ही तथा शुभकामनायें दी है।