cbse 12th result 2024 – होली एंजिल पब्लिक स्कूल की दृष्टि ने किया स्कूल टॉप

कल घोषित हुए सीबीएसई 12वीं के नतीजों में होली एंजिल पब्लिक स्कूल की दृष्टि जोशी ने स्कूल टॉप किया है। दृष्टि ने 96 प्रतिशत अंक…

CBSE 12th Result 2024 - Holy Angel Public School's Drishti tops school

कल घोषित हुए सीबीएसई 12वीं के नतीजों में होली एंजिल पब्लिक स्कूल की दृष्टि जोशी ने स्कूल टॉप किया है। दृष्टि ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।


वही अनन्या सत्यपाल 95 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल में दूसरे,वैदेही खोलिया 91.6 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे और वर्णित बिष्ट 90.6 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल में चौथे स्थान पर रहें। पिछले वर्षों की तरह इस बार भी होली एंजिल स्कूल के 12वीं कक्षा के सभी विद्यार्थी पास हुए और परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा।

haps


विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ० मनोज चौधरी ने सभी छात्र- छात्राओं तथा अभिभावकों को बधाई देने के साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

haps 1


विद्यालय के चेयरमैन नारायण सिंह बिष्ट,प्रबंधक बलवंत सिंह बिष्ट,दीवान सिंह बिष्ट और किशन सिंह बिष्ट ने भी छात्र- छात्राओं की सफलता पर खुशी जताते हुए छात्र- छात्राओं, अभिभावकों,स्कूल अध्यापकों सहित समस्त स्टाफ को अपनी शुभकामनायें दी है।