जडेजा ‘बाधा’ के शिकार! फील्डिंग में दखलअंदाजी के कारण आउट, आईपीएल में तीसरा मामला

चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच में चेन्नई के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को एक अनोखे अंदाज़ में आउट दिया गया, जो…

IMG 20240513 WA0005

चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच में चेन्नई के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को एक अनोखे अंदाज़ में आउट दिया गया, जो मैच के बाद चर्चा का विषय बन गया।

जडेजा जब दूसरे रन के लिए दौड़ रहे थे, तभी उनके साथी बल्लेबाज़ रुतुराज गायकवाड़ ने उन्हें रन लेने से मना कर दिया। आरआर के कप्तान संजू सैमसन ने गेंद नॉन-स्ट्राइकर एंड पर फेंकी, जहाँ जडेजा क्रीज से बाहर थे। जडेजा गेंद को देखने के लिए पीछे मुड़े और इसी दौरान उन्होंने अपनी दिशा बदल ली, जिससे अंपायर को लगा कि उन्होंने गेंद के रास्ते में बाधा डाली।

जडेजा आईपीएल में फील्डिंग में बाधा डालने के कारण आउट होने वाले तीसरे खिलाड़ी बने हैं।

  • 2013: यूसुफ पठान (KKR vs PWI)
  • 2019: अमित मिश्रा (DC vs SRH)
  • 2024: रवींद्र जडेजा (CSK vs RR)

जडेजा ने भले ही जानबूझकर गेंद के रास्ते में बाधा न डाली हो, लेकिन नियमों के अनुसार अंपायर का फैसला सही था। बता दें, सीएसके ने यह मैच 5 विकेट से जीत लिया।