बाप रे ! टेस्ट का पता ना चलने के लिए जीभ में पहना दी प्लास्टिक , फिर पिलाया सूप , लोग बोले वाह क्या दिमाग लगाया है

इंटरनेट पर कई मजेदार वीडियो देखने को मिलते है। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो इतना मजेदार और फनी है कि आप…

n6077711021715429159826f4098373271201a18948cab001c1efdd4d17014fa0f9ade639d54647074cd937

इंटरनेट पर कई मजेदार वीडियो देखने को मिलते है। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो इतना मजेदार और फनी है कि आप हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे। यूजर्स भी इसे देखने के बाद काफी मौज ले रहे हैं और बच्ची की मां के दिमाग की तारीफ कर रहे हैं।

https://www.instagram.com/reel/C58vZw0Bk6I/?igsh=dzBwZDU5ZXZsYm80

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दिख रहा है कि वे एक बच्ची सूप को टेस्ट के चलते उसे पीने से इंकार करती है। ऐसे में बच्ची की मां उसकी जीभ पर प्लास्टिक पहनाती है और फिर उसे सूप पिलाती है। इससे बच्ची सूप भी पी लेती है और उसे इसके टेस्ट का भी पता नहीं चलता।

यूजर्स को ये ट्रिक काफी पसंद आ रही है और वे इस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं।