अबकी बार बीजेपी जीती तो मोदी नहीं अमित शाह बनेंगे प्रधानमंत्री, देखिए वीडियो में क्या कहा केजरीवाल ने

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद शनिवार (11 मई) को जनता से जुड़े। जेल से बाहर आने के बाद…

n60771885217154256568400512a7a3c1f14e510b164bee46b242b27179daf1f0d7614a21508e3c53b03eb5

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद शनिवार (11 मई) को जनता से जुड़े। जेल से बाहर आने के बाद अपने पहले जन संबोधन में सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ा दावा किया।

उन्होंने कहा इस बार के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की नहीं बल्कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी। हालांकि उन्होंने बड़ा दावा करते हुए कहा कि अगर बीजेपी की सरकार बन भी गई तो नरेंद्र मोदी अगले प्रधानमंत्री नहीं होंगे।

अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि अगर भाजपा ये लोकसभा चुनाव जीतती है तो मोदी जी अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाएंगे। नरेंद्र मोदी अगले साल 17 सितंबर को 75 साल के हो जाएंगे. बीजेपी के अंदर मोदी जी ने खुद ही नियम बनाया था कि जो भी नेता 75 साल का होगा, उसे रिटायर कर दिया जाएगा. ऐसे में अगले साल मोदी जी रिटायर हो जाएंगे और शाह को पीएम बनाएंगे।