हिंदू ही नहीं अब जैन समाज ने भी मस्जिद पर ठोका दावा, बोले यहां पहले जैन मंदिर था

अजमेरः राजस्थान के अजमेर में स्थित ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के पास स्थित अढाई दिन का झोपड़ा में हिंदुओं के बाद अब जैन समाज…

n60675591817151361508979422bcb0b0b726eec9571662734bbe8c61e7b0662d8ad64d03c7dd17318b15c3

अजमेरः राजस्थान के अजमेर में स्थित ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के पास स्थित अढाई दिन का झोपड़ा में हिंदुओं के बाद अब जैन समाज ने अपना दावा ठोका है। हिंदुओं की तरफ से पहले यह दावा किया गया था कि यहां पर संस्कृत महाविद्यालय था। अब जैन समाज के सुनील सागर महाराज का कहना है कि यहां जैन स्थल था मंगलवार को जैन समाज के महाराज सुनील सागर फवारा सर्कल के दरगाह बाजार होते हुए अढ़ाई दिन का झोपड़ा पहुंचे।

जैन समाज के अनुसार अढ़ाई दिन का झोपड़ा पूर्व में संस्कृत विद्यालय होने से भी पहले एक जैन मंदिर या स्थल था, जिसको लेकर आज उन्होंने साक्ष्य भी जुटाए। अढ़ाई दिन का झोपड़ा में मूर्तियां भी देखने को मिलीं।

जैन संत सुनील सागर जी महाराज ने कहा कि इतिहास बदलता रहता है। ऐसे में सभी को उदारता रखनी चाहिए।  अढ़ाई दिन का झोपड़ा, झोपड़ा नहीं एक ऐतिहासिक वास्तुकला व महल का स्थान था। लेकिन अभी यह मस्जिद के रूप में दिखाई दे रहा है। यहां कई ऐतिहासिक मूर्तियां भी स्थापित थी, जिन्हें खंडित किया गया है। सबकी अपनी अपनी मान्यता और धारणाएं हैं। विरासत की सुरक्षा बनी रहे ऐसे में शांति और सद्भावना भी जरूरी है।

संतो के झोपड़ा में प्रवेश के दौरान स्थानीय मौलाना द्वारा उन्हें रोकने का भी प्रयास किया गया और कहा गया कि आप नग्न अवस्था में अंदर प्रवेश नहीं कर सकते जिस पर हिंदू परिषद के मौजूद पदाधिकारी ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि हमारे संत ऐसे ही रहते हैं। आपको कोई आपत्ति है या जिसको आपत्ति है या उनकी समस्या है। इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के साथ पुलिस के जवान भी मौजूद रहे।