अल्मोड़ा:: जिला पंचायत में कनिष्ठ अभियंता नियुक्ति प्रकरण पर उठाए सवाल, कोर्ट जाने की चेतावनी

Almora: Questions raised on appointment of junior engineer in District Panchayat, warning of going to court अल्मोड़ा, 8 मई 2024 – अल्मोड़ा जिला पंचायत में…

Screenshot 2024 0508 082204

Almora: Questions raised on appointment of junior engineer in District Panchayat, warning of going to court

अल्मोड़ा, 8 मई 2024 – अल्मोड़ा जिला पंचायत में एक अभियंता की नियुक्ति प्रकरण को अब न्यायालय में उठाने की चेतावनी दी गई है।


मंगलवार 7 मई देर शाम को नगर के एक होटल में राष्ट्र नीति संगठन के प्रमुख विनोद तिवारी के नेतृत्व में सरकारी विभागों में होने वाले भ्रष्टाचार को लेकर के कई बड़े खुलासे किए गए

इस प्रेस वार्ता में जिला पंचायत विभाग अल्मोड़ा में कनिष्ठ अभियंता पद पर नियुक्ति को लेकर के कई गंभीर सवाल खड़े किए गए ।कहा बिना विज्ञापन दैनिक वेतन से संविदा के पद पर अवैध रूप से बिना विज्ञापन निकाले ही रखा गया जो कि भारतीय संविधान के लोक सेवा में चयन के समान अवसरों का खुला उल्लंघन है

इस अवसर पर राष्ट्र नीति संगठन के अध्यक्ष विनोद तिवारी ने कहा कि यदि जिला प्रशासन इस विषय की निष्पक्ष जांच नहीं करता है तो इसे जल्दी ही न्यायालय में चुनौती दी जाएगी और इसके लिए एक बड़ी रणनीति तैयार की जाएगी आंदोलन भी किया जाएगा


इस मौके पर जिला पंचायत विभाग में कार्यरत दीपक टम्टा ने कहा कि लंबे समय से वह आवाज उठा रहे हैं लेकिन उनकी आवाज की सुनवाई नहीं की जा रही है और लिखित देने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई ।


इस मौके पर गोविंद लाल बाल्टियाल, पूर्व अर्द्ध सैनिक अधिकारी कैप्टन मनोहर नेगी राष्ट्र नीति संघ के विधिक सलाहकार नितिन सिंह रावत मोहम्मद जुनैद और बृजमोहन शामिल रहे।