नए रंग-रूप में नजर आएगी टीम इंडिया, T20 वर्ल्ड कप के लिए लॉन्च हुई नई जर्सी

मुंबई: T20 वर्ल्ड कप 2024 से शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के लिए नई जर्सी लॉन्च की गई है। यह जर्सी नीले और…

IMG 20240507 WA0007

मुंबई: T20 वर्ल्ड कप 2024 से शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के लिए नई जर्सी लॉन्च की गई है। यह जर्सी नीले और केसरिया रंग की है और इसमें कॉलर पर तिरंगे रंग की पट्टियाँ हैं। इस जर्सी को हेलीकॉप्टर से लॉन्च किया गया और इस मौके पर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा मौजूद रहे।

बता दें, इस बार T20 वर्ल्ड कप में पहली बार 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं। भारतीय टीम को ग्रुप-ए में रखा गया है, जिसमें पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा और अमेरिका भी शामिल हैं। भारत अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगा और 9 जून को पाकिस्तान के साथ हाई-वोल्टेज मुकाबला होगा।

भारत ने 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में पहला T20 वर्ल्ड कप जीता था। उसके बाद से टीम इंडिया यह खिताब नहीं जीत पाई है। पिछले वर्ल्ड कप(2022) में भारत सेमीफाइनल में उसे(भारत) इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था।