आंधी-तूफ़ान का कहर, उत्तरकाशी में पेड़ गिरने से बाइक सवार दो युवकों की मौत

उत्तराखंड के उत्तरकाशी ज़िले में सोमवार शाम आंधी-तूफ़ान के कारण एक दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें दो युवकों की मौत हो गई। मोरी तहसील के…

IMG 20240507 WA0005

उत्तराखंड के उत्तरकाशी ज़िले में सोमवार शाम आंधी-तूफ़ान के कारण एक दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें दो युवकों की मौत हो गई। मोरी तहसील के पास आंधी-तूफ़ान से एक पेड़ गिर गया जिसकी चपेट में एक बाइक आ गई। बाइक पर सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

बता दें, हादसा शाम चार बजे के क़रीब हुआ। मृतकों की पहचान प्रकाश चंद नौटियाल (निवासी डागोली टिकोची) और शाहिद (निवासी मोरी बाज़ार) के रूप में हुई है।

प्रकाश चंद सरकारी स्कूल में शिक्षक थे जबकि शाहिद नाई का काम करते थे। दोनों युवक देहरादून से मोरी जा रहे थे तभी रास्ते में आंधी-तूफ़ान शुरू हो गया और एक पेड़ उनकी बाइक पर गिर गया।

उत्तरकाशी ज़िले में सोमवार शाम आए आंधी-तूफ़ान से कई जगहों पर पेड़ गिरने और बिजली के खंभे टूटने की ख़बरें हैं। ज़िला प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।