14 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से दाखिल करेंगे अपना नामांकन पत्र

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 मई को वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। भारतीय जनता पार्टी की शहर इकाई के अध्यक्ष विद्यासागर…

n60600445217149866662400cb3df2d539ee0ebdf48d08bcc5f653e337b57eb8e27b045c0906d5f2c49a030

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 मई को वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। भारतीय जनता पार्टी की शहर इकाई के अध्यक्ष विद्यासागर राय ने रविवार को यह जानकारी दी है।

विद्यासागर राय का कहना है कि मोदी 13 मई को निर्वाचन क्षेत्र में एक रोड शो करेंगे जिसकी तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा रोड शो का मार्ग तय कर लिया गया है। प्रधानमंत्री मोदी 14 में को वाराणसी सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

कांग्रेस ने वाराणसी से अपनी उत्तर प्रदेश इकाई के प्रमुख अजय राय और बहुजन समाज पार्टी ने अतहर जमाल लारी को चुनावी मैदान में उतारा है। वाराणसी में आम चुनाव के सातवें और आखिरी दौर में 1 जून को मतदान होगा।