टी20 विश्व कप के लिए वेस्टइंडीज ने किया टीम का ऐलान, हेटमायर की वापसी, जोसेफ को पहली बार मिला मौका

किंग्स्टन: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत से पहले वेस्टइंडीज ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। रोवमन पॉवेल टीम की कप्तानी…

IMG 20240504 WA0000

किंग्स्टन: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत से पहले वेस्टइंडीज ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। रोवमन पॉवेल टीम की कप्तानी करेंगे, जबकि अल्जारी जोसेफ उप-कप्तान होंगे। टीम में सबसे बड़ा बदलाव शिमरन हेटमायर की वापसी के रूप में देखने को मिला है। वहीं, तेज गेंदबाज़ शमर जोसेफ को पहली बार टी20 टीम में जगह मिली है।

शिमरन हेटमायर को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज़ में टीम में जगह नहीं मिली थी, लेकिन अब उन्होंने वापसी की है। वहीं, शमर जोसेफ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट में शानदार गेंदबाज़ी की थी और अब उन्हें टी20 टीम में डेब्यू का मौका मिला है।

वेस्टइंडीज को टी20 वर्ल्ड कप में ग्रुप सी में रखा गया है। टीम अपने अभियान की शुरुआत 2 जून को पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ करेगी। इसके बाद 9 जून को युगांडा, 13 जून को न्यूजीलैंड और 18 जून को अफगानिस्तान से भिड़ेगी।

बता दें, वेस्टइंडीज ने अब तक 2 बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। टीम 2012 और 2016 में चैंपियन बनी थी।