UP Police : यूपी पुलिस के एक दरोगा ने जहर खा कर दी अपनी जान, SSP ने कुछ दिन पहले कर दिया था लाइन हाजिर

मूल रूप से बलिया जिले के टकरमनबैडपुर के रहने वाले दारोगा विकेश उपाध्याय दो वर्ष से गोरखपुर जिले में तैनात थे। पिछले दिनों उनकी तैनाती…

Screenshot 20240503 055448 Chrome

मूल रूप से बलिया जिले के टकरमनबैडपुर के रहने वाले दारोगा विकेश उपाध्याय दो वर्ष से गोरखपुर जिले में तैनात थे। पिछले दिनों उनकी तैनाती केपियरगंज थाने में कर दी गई थी। 22 अप्रैल को एसएसपी ने उन्हें अनियमित बरतनी के आरोप में लाइन हाजिर कर दी थी। मंगलवार को चुनाव ड्यूटी से लौट के बाद रात अपने आवास में ही वह रह रहे थे। विकेश उपाध्याय पोखरा के पास अचेत मिले थे।

गोरखपुर में जहरीला पदार्थ खाने वाले दरोगा विकेश उपाध्याय की गुरुवार शाम बीआरडी मेडिकल कॉलेज में मृत्यु हो गई। बलिया जिले के रहने वाले विकेश गोरखपुर पुलिस लाइन में तैनात थे। बुधवार के दोपहर में वह महाराजगंज जिले के फरेंदा प्रेम पोखरा के पास पुलिस को अचेत अवस्था में मिले।

मूल रूप से बलिया जिले के टकरमन,बैडपुर के रहने वाले दारोगा विकेश उपाध्याय दो वर्ष से गोरखपुर जिले में तैनात थे। पिछले दिनों दिनों उनकी तैनाती कैंपियरगंज थाने पर थी। 22 अप्रैल को एसएसपी ने अनियमितता बरतने के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया था।

मंगलवार को चुनाव ड्यूटी से लौटने के बाद रात को अपने आवास में रहे। बुधवार की सुबह कमरे से निकले विकेश उपाध्याय दोपहर में महराजगंज जिले के फरेंदा स्थित प्रेम पोखरा के पास अचेत मिले। फरेंदा पुलिस ने बीआरडी मेडिकल कालेज के मेडिसीन वार्ड में भर्ती कराया था।