बड़ा हादसा : आइसक्रीम वैन ने 29 बच्चों को कुचला, 18 गंभीर रूप से घायल

फेस्टिवल में बच्चे और उनके परिजन म्यूजिकल इवेंट में इंजॉय कर रहे थे कि तभी अचानक एक बड़ा हादसा हो गया और चीख पुकार मच…

n6053937741714718537220f2511ed97a386d100ba9819b127c3fe4be35d31dace556d469faac78aaccb06b

फेस्टिवल में बच्चे और उनके परिजन म्यूजिकल इवेंट में इंजॉय कर रहे थे कि तभी अचानक एक बड़ा हादसा हो गया और चीख पुकार मच गई। आइसक्रीम बेचने वाला फेस्टिवल में अपनी वैन लेकर आया था, और उसकी वैन ने इवेंट में मौज मस्ती कर बच्चों को कुचल दिया।वैन बच्चों की भीड़ से करीब 29 बच्चों को टक्कर मारते हुए निकल गई

।बच्चों को कुचलने के बाद वैन पहाड़ी से लुढ़कती हुई एक दीवार से टकरा गई और वही रूक गई। वही दूसरी ओर, जिन 18 बच्चों को वैन ने टक्कर मारी थी, वे गंभीर रूप से घायल होकर गिर गए। आनन फानन में बच्चों को मौके पर ही उपचार दिया गया। जिनमें से तीन बच्चों की हालत नाजुक है जिन्हें अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है।

हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हादसा पूर्व-सोवियत गणराज्य किर्गिस्तान में पहाड़ी इलाके में हुआ। इस हादसे की पुष्टि स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने की है। वहीं देश के स्वास्थ्य मंत्री एलिमकादिर बेइशेनालिएव ने हादसे के वायरल वीडियो पर संज्ञान लिया और घायलों का हालचाल जाना।

उन्होंने पुलिस को हादसे की जांच करने का आदेश दिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ड्राइवर ने बताया कि जैसे ही वैन लुढ़की वह और सुरक्षा कर्मी वैन के पीछे दौड़े, लेकिन उसे रोक नहीं पाए। बताया कि वैन 30 मील प्रति घंटे की रफ्तार से भीड़ में घुस चुकी थी। हादसे में घायल बच्चों की उम्र 9 से 16 साल के बीच है। फेस्टिवल में तैनात एंबुलेंस में बच्चों को फर्स्ट ऐड दिया गया। वहीं कुछ बच्चों को घायल और बेहोशी की हालत में घास पर पड़े देखा गया।