रुड़की में मामूली विवाद ने लिया खूनी संघर्ष का रूप, पुलिस के सामने चले धारदार हथियार

उत्तराखंड के रुड़की शहर के मंगलौर सामुदायिक केंद्र में गुरुवार को दो पक्षों के बीच मामूली कहासुनी ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। दोनों…

IMG 20240503 WA0005

उत्तराखंड के रुड़की शहर के मंगलौर सामुदायिक केंद्र में गुरुवार को दो पक्षों के बीच मामूली कहासुनी ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया, जिससे तीन लोग घायल हो गए। हैरानी की बात यह है कि यह घटना पुलिस की मौजूदगी में हुई, जिससे कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।

गौरतलब हो, बुधवार रात मोहल्ला किला में दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, जिसे आसपास के लोगों ने शांत करा दिया था। लेकिन गुरुवार दोपहर दोनों पक्ष फिर आमने-सामने आ गए और मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान दोनों पक्ष कस्बा पुलिस चौकी पहुँचे, जहाँ उनका विवाद और बढ़ गया और जमकर मारपीट हुई।

पुलिस ने दोनों पक्षों को चोट लगने पर मेडिकल कराने के लिए मंगलौर सामुदायिक केंद्र (सीएचसी) भेज दिया। लेकिन वहाँ भी दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। सीएचसी में भगदड़ मच गई और सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची।

बता दें, वहाँ पुलिस की मौजूदगी में भी दोनों पक्ष एक-दूसरे से मारपीट करते रहे और हथियार चलाते रहे। आखिरकार पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा, तब जाकर मामला शांत हुआ।

कोतवाली प्रभारी अमरचंद शर्मा ने बताया कि इस घटना में तीन लोग घायल हुए हैं। दोनों पक्षों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। यह घटना रुड़की में कानून व्यवस्था की स्थिति पर सवाल खड़े करती है। पुलिस की मौजूदगी में भी इस तरह की हिंसा होना चिंताजनक है।