सनसनी:- कार के साथ जली अवस्था में मिला शव, जला या जलाया संदेह बरकरार, कहीं शव ठिकाने लगाने के सुरक्षित ठिकाने तो नहीं बन रहे पहाड़!

डेस्क:- हल्द्वानी भीमताल मार्ग पर सलड़ी के पास एक सनलनीखेज मामला सामने आया है यहां सड़क किनारे कार सहित एक व्यक्ति का पूरी तरह जला…

डेस्क:- हल्द्वानी भीमताल मार्ग पर सलड़ी के पास एक सनलनीखेज मामला सामने आया है यहां सड़क किनारे कार सहित एक व्यक्ति का पूरी तरह जला हुआ शव मिला है|
अब यह हादसा है या हत्या कर शव को यहां जलाया गया है यह भविष्य के गर्भ में है क्योंकि वहां कोई और व्यक्ति पुलिस को नहीं मिला है|
सूचना के बाद एसएसपी सीओ सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है| यह मामला देर रात का बताया जा रहा है| पता चला है कि धूधू कर जल रहे वाहन को फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद बुझाया|
जला हुआ शव ड्राइविंग सीट के बगल में मिला है और शव पूरी तरह जल जाने के कारण शिनाख्त भी नहीं हो पाई है| न ही पुलिस को ड्राइविंग सीट या आसपास कोई व्यक्ति ही मिला है| सह भी आशंका जताई जा रही है कि
शव ठिकाने लगाने के लिए कहीं पहाड़ी क्षेत्रों को कब्रगाह बनाने की साजिश तो नहीं की जा रही है|