सीएसके को लगा बड़ा झटका, स्टार गेंदबाज़ मुस्तफिजुर रहमान बीच आईपीएल से लौटे स्वदेश

आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली हार के बाद अब…

IMG 20240503 WA0000

आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली हार के बाद अब टीम के स्टार गेंदबाज़ मुस्तफिजुर रहमान बीच टूर्नामेंट से स्वदेश लौट गए हैं। वह बांग्लादेश की राष्ट्रीय टीम के साथ जुड़ेंगे, क्योंकि बांग्लादेश को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज़ खेलनी है।

बता दें, मुस्तफिजुर रहमान ने शुरुआती 3 टी20 मैचों के लिए आराम मांगा था, लेकिन वह सीरीज़ के बाकी बचे दो मैचों में खेलते हुए नज़र आ सकते हैं। बांग्लादेश और ज़िम्बाब्वे के बीच टी20 सीरीज़ 3 मई से शुरू हो रही है और मुस्तफिजुर का स्वदेश लौटना पहले से ही तय था।

मुस्तफिजुर रहमान ने आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 9 मैचों में 14 विकेट चटकाए हैं और टीम के गेंदबाज़ी आक्रमण की अगुवाई की है। उनके जाने से सीएसके की गेंदबाज़ी को बड़ा झटका लगा है।

बता दें, चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक 10 मुकाबले में 5 में जीत हासिल की है और अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए टीम को बाकी बचे चारों मैच जीतने होंगे, जो आसान नहीं होगा। मुस्तफिजुर रहमान की कमी टीम को खल सकती है।