देवगौड़ा परिवार पर यौन उत्पीड़न का आरोप, अश्लील वीडियो से हासन में मचा बवाल

पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवगौड़ा के परिवार पर यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगा है। उनके बेटे और कर्नाटक के पूर्व मंत्री एच. डी. रेवन्ना…

IMG 20240501 WA0021

पूर्व प्रधानमंत्री एच. डी. देवगौड़ा के परिवार पर यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगा है। उनके बेटे और कर्नाटक के पूर्व मंत्री एच. डी. रेवन्ना और पोते तथा हासन से सांसद प्रज्ज्वल रेवन्ना के खिलाफ एक महिला ने यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई है। ये मामला तब सामने आया जब हासन लोकसभा सीट पर चुनाव से ठीक पहले प्रज्ज्वल रेवन्ना के कथित अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे। इस पूरे प्रकरण को ‘पेनड्राइव स्कैंडल’ के नाम से जाना जा रहा है।

गौरतलब हो, हासन लोकसभा सीट से जेडीएस-भाजपा गठबंधन के उम्मीदवार प्रज्ज्वल रेवन्ना के कथित अश्लील वीडियो 24 अप्रैल को सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इन वीडियो से भरी सैकड़ों पेनड्राइव हासन में बांटी गईं। 25 अप्रैल को प्रज्ज्वल के सहयोगी और चुनाव एजेंट पूरनचंद्र तेजस्वी ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने नवीन गौड़ा और अन्य लोगों पर वीडियो के साथ छेड़छाड़ और उन्हें वायरल करने का आरोप लगाया। कर्नाटक महिला आयोग और अन्य महिला संगठनों ने मामले की जांच के लिए SIT गठित करने की मांग की।

27 अप्रैल को राज्य सरकार ने SIT का गठन किया। अगले दिन 28 अप्रैल को प्रज्ज्वल रेवन्ना और उनके पिता एच. डी. रेवन्ना के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज हुआ। शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि वह रेवन्ना के घर में काम करती थी और एच. डी. रेवन्ना ने उसका यौन शोषण किया, जबकि प्रज्ज्वल ने उसकी बेटी को वीडियो कॉल करके अश्लील बातें कीं।

बता दें, इस मामले के सामने आने के बाद राजनीतिक घमासान मच गया है। जेडीएस ने वीडियो को फर्जी बताते हुए मामले से पल्ला झाड़ा है। पूर्व मुख्यमंत्री एच. डी. कुमारस्वामी ने कहा कि वे जांच के नतीजों का इंतजार करेंगे और यदि कोई दोषी पाया जाता है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। भाजपा ने भी इस मामले से दूरी बना ली है और कहा है कि इसका पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है। वहीँ कांग्रेस ने इस मामले में भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा है कि उन्हें इस पूरे मामले की जानकारी पहले से थी, फिर भी उन्होंने प्रज्ज्वल को टिकट दिया।

चुनाव के समय नेताओं से जुड़े अश्लील वीडियो का सामने आना कोई नई बात नहीं है। इससे पहले भी कई नेताओं के कथित अश्लील वीडियो वायरल हो चुके हैं, जिससे उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा या पार्टी को नुकसान उठाना पड़ा। हालांकि इस मामले की जाँच अभी जारी है और देखना होगा कि सच्चाई क्या सामने आती है।