उत्तराखंड में बरातियों से भरा वाहन पेड़ से टकराया, तीन महिलाओं की हुई मौत

पीलीभीत के पूरनपुर थाना क्षेत्र में उत्तराखंड से विवाह कार्यक्रम में शामिल होने आ रही बारातियों से भरी एक कार बेकाबू हो गई जिसके बाद…

n6048859581714552953006254caadc6081cc411e5bed63c6624d4e90d29c5bf0a79ec11fa41550b390989d

पीलीभीत के पूरनपुर थाना क्षेत्र में उत्तराखंड से विवाह कार्यक्रम में शामिल होने आ रही बारातियों से भरी एक कार बेकाबू हो गई जिसके बाद कार पेड़ से टकरा गई। इस एक्सीडेंट में तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 7 लोग जख्मी हो गए।

इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई और पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अफसर का कहना है कि कार उत्तराखंड के शक्ति फार्म के रहने वाले लोग पीलीभीत के चंदिया हजारा क्षेत्र में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने आ रहे थे। कार में परिवार के 10 सदस्य सवार थे। उन्होंने कहा कि जानकारी पर पता चला है कि कल-आज की दरमियानी रात कार जैसे ही धनारा घाट रोड से गुजर रही थी तभी सामने से आ रही स्कूटी को बचाने के चक्कर में बेकाबू हो गई। कंट्रोल बिगड़ने के चलते कार सड़क किनारे पेड़ से टकराकर पलट गई।

इस एक्सीडेंट में कार सवार महिला रेणुका राम, कंचन और विशाखा की जान चली गई। जबकि कार में सवार गोविंद नेहाल के साथ साथ सात अन्य लोग घायल हो गए। जिन्हें दवा-पानी के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया।