अनियंत्रित होकर खाई में गिरा ट्रक, चालक घायल

हल्द्वानी में बुधवार को गोला बाईपास में पुल के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। इसके बाद ट्रक में आग लग गई।…

Screenshot 2024 0501 121752 1

हल्द्वानी में बुधवार को गोला बाईपास में पुल के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। इसके बाद ट्रक में आग लग गई।

वही हादसे में सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना पर दमकल टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया है।अग्निशमन अधिकारी हल्द्वानी मनिंदर पाल सिंह ने बताया कि घटना बुधवार सुबह 4:00 बजे की है जहां अग्निशमन विभाग को सूचना मिली कि गोलापार पुल के पास UP25CT6130 18 टायरा ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया है। जिस कारण उसमें आग लगी हुई है यही ट्रक की आग जंगलो की तरफ फैल रही है।

अग्निशमन की गाड़ी ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया है। गनीमत रही कि ट्रक खाई में गिरते ही घायल ट्रक चालक किसी तरह से ट्रक से बाहर निकल सड़क तक पहुंचा। जिसके चलते कोई जनहानि नहीं हुई।

अग्निशमन अधिकारी हल्द्वानी मनिंदर पाल सिंह ने बताया कि आग लगने का कारण का पता लगाया जा रहा है। बताया जा रहा कि हादसे में ट्रक चालक भी घायल हुआ है।