Kota Suicide: कोटा कोचिंग में 48 घंटे के अंदर एक और छात्र ने किया सुसाइड, जाने आखिर क्यों हो रही है यह मौते 

Kota Student Suicide News: राजस्थान के कोटा जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अहम केंद्र माना जाता है वहां से एक और स्टूडेंट की…

Screenshot 20240501 114942 Dailyhunt

Kota Student Suicide News: राजस्थान के कोटा जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए अहम केंद्र माना जाता है वहां से एक और स्टूडेंट की आत्महत्या की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां एक और छात्र ने फांसी के फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी है छात्र नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा था छात्र का शव उसके कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला।

मृतक धौलपुर का बताया जा रहा है।छात्र ने सुसाइड नोट में यह कदम उठाने के लिए अपने पिता से माफी भी मांगी पुलिस का कहना है की सूचना जब मिली तो मौके पर जाकर देखा तो स्टूडेंट ने बेडशीट से फंदा लगाया हुआ था उसे नीचे उतारकर अस्पताल लेकर पहुंचे तो उसको डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

मृतक छात्र की उम्र 20 साल बताई जा रही है और उसका नाम भारत था वह अपने भांजे रोहित के साथ जवाहर नगर के एक मकान के पीजी में रह रहा था और नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा था।

‘सॉरी पापा, इस बार भी मेरा सलेक्शन नहीं हो पाएगा…

उसके पास एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें लिखा है कि ‘सॉरी पापा, इस बार भी मेरा सलेक्शन नहीं हो पाएगा… मृतक के भांजे रोहित ने बताया कि भरत नीट की तैयारी कर रहा था। इस साल उसका तीसरा अटेम्प्ट था इससे पहले के दो अटेम्प्ट वह दे चुका था।

किसी कोचिंग छात्र द्वारा संदिग्ध आत्महत्या का यह नौवां मामला है

जनवरी से अब तक कोटा की किसी कोचिंग छात्र द्वारा संदिग्ध आत्महत्या का यह नौवा मामला है। कोचिंग हब के तौर पर पहचाने जाने वाले कोटा में 2023 में छात्रों की आत्महत्या के 26 मामले सामने आए थे। पुलिस का कहना है कि राजस्थान के मूल निवासी भरत कुमार राजपूत का शव मंगलवार सुबह छत के पंखे से लटका हुआ मिला। जवाहर नगर थाने के उपनिरीक्षक गोपाल सिंह ने कहा कि राजपूत ने पहले दो बार राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (NEET) दी थी और उन्हें पांच मई को अपने तीसरे प्रयास में शामिल होना था।

भरत एक ‘पेइंग गेस्ट’ के रूप में रह रहा था

बताया जा रहा है कि भरत राजीव गांधी नगर में एक पेइंग गेस्ट के रूप में रहता था और पिछले साल से मेडिकल प्रवेश की तैयारी कर रहा था। उसका एक और रिश्तेदार रोहित भी उसके साथ रहता था और परीक्षा की तैयारी कर रहा था। उप निरीक्षक का कहना है कि भरत ने सुबह करीब 10:30 बजे आत्महत्या की। उनका कहना है कि सुबह 11:15 बजे जब रोहित कमरे पर वापस लौटा तो कमरा अंदर से बंद पाया। इस पर उसने खिड़की से देखा तो भारत का सब पंखे से लटकता हुआ दिखाई दे रहा था।

एक और स्टूडेंट ने भी किया था सुसाइड

28 अप्रैल को, नीट अभ्यर्थी और हरियाणा के मूल निवासी 20 साल के सुमित पांचाल ने भी अपने छात्रावास के कमरे में छत के पंखे से लटककर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी।