सस्ता हुआ गैस सिलेंडर ,देशभर में नई कीमत लागू

आज मई महीने का पहला दिन है। ऐसे में मई के पहले दिन कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है। ऑयल मार्केटिंग…

109743082

आज मई महीने का पहला दिन है। ऐसे में मई के पहले दिन कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने मई के शुरुआत को एलपीजी सिलेंडर के दाम में 19 रुपये की कटौती कर दी है। इस कटौती के बाद नई कीमत देशभर में आज से लागू हो गई हैं।

19 किलो वाले गैस सिलेंडर की कीमत कम की गई है, लेकिन घरों में इस्तेमाल होने वाला 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 803 रुपये है।वहीं, उज्ज्वला के लाभार्थियों को 14.2 किलो वाला सिलेंडर 603 रुपये में मिल रहा है।