परीक्षा कॉपी में छात्र ने लिखा, मेरी तबियत बहुत सीरियस है , प्लीज मुझे पास कर दीजिए, टीचर हैरान

इन दिनों पार्ट थर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कराया जा रहा है। मूल्यांकन के दौरान कुछ ऐसी भी कॉपियां मिल रही हैं, जिस…

n60466454217144769333515e880624c30982fca4e5ef921046a54179791053adfe20c33c5ea5d4c7745069

इन दिनों पार्ट थर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कराया जा रहा है। मूल्यांकन के दौरान कुछ ऐसी भी कॉपियां मिल रही हैं, जिस पर उत्तर की जगह लिखी अपील देखकर परीक्षक हैरान रह जा रहे हैं।

मूल्यांकन के दौरान कापियों में अजब- गजब बातें भी लिखी सामने आ रही हैं। बता दें कि किसी ने अपनी मां की तबीयत ज्यादा खराब होने के कारण पढ़ाई नहीं कर पाने के चलते पास होने की गुहार लगायी है, तो किसी ने खुद की तबीयत गंभीर रूप से खराब होने की लिखकर पास करने की मांग की है।हालांकि इस तरह का यह कोई पहला मामला नहीं है जब ऐसा हुआ हो ।

परीक्षार्थी कुछ ऐसी अपील करने लगे, जिसे पढ़कर शिक्षक भी सोचने पर मजबूर होते रहे हैं। हद तो तब हो गई जब जीईएस की एक कॉपी पर एक महिला परीक्षार्थी ने सवालों का जवाब देने के बाद कॉपी के अंत में अपनी तबीयत खराब होने की बात लिखी है। छात्रा ने लिखा कि मेरी तबीयत सीरियस हो गयी थी, आपसे हाथ जोड़कर विनती करती हूं कि आप हमको पास कर दीजिएगा। सारे प्रश्नों का उत्तर देने की कोशिश कर रही थी, लेकिन दे नहीं पायी।