ऋषिकेश में गंगा में डूबे युवक-युवती का कोई सुराग नहीं, तीसरे दिन भी जारी है तलाश

ऋषिकेश में गंगा नदी में डूबे नोएडा के युवक और पीलीभीत की युवती का तीसरे दिन भी कोई सुराग नहीं लग पाया है। एसडीआरएफ की…

IMG 20240430 WA00042

ऋषिकेश में गंगा नदी में डूबे नोएडा के युवक और पीलीभीत की युवती का तीसरे दिन भी कोई सुराग नहीं लग पाया है। एसडीआरएफ की टीम लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है लेकिन अभी तक दोनों का पता नहीं चल सका है।

गौरतलब हो, रविवार को आठ लोगों का एक ग्रुप ऋषिकेश घूमने आया था। यह ग्रुप स्वर्गाश्रम क्षेत्र के मस्तराम घाट पर गंगा नदी में नहाने उतरा था। इस दौरान गहराई का अंदाजा न होने के कारण दो लोग डूब गए।

पर्यटकों को डूबता देख राफ्टिंग गाइड ने उन्हें बचाने के लिए गंगा में छलांग लगा दी। राफ्टिंग गाइड दो पर्यटकों को बचाने में कामयाब रहा, जबकि चार पर्यटक खुद ही गंगा की लहरों से सुरक्षित बाहर निकल आए। लेकिन नोएडा के साहिल गुप्ता और पीलीभीत की नेहा का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है।

बता दें, एसडीआरएफ और पुलिस की टीमें लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। सोमवार को पशुलोक बैराज पर भी दोनों की खोजबीन की गई लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

हादसे के बाद से दोनों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वे मौके पर पहुंच गए हैं और लगातार सर्च ऑपरेशन पर नजर बनाए हुए हैं।