Uttarakhand Board Result 2024: उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद UBSE की कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा का परिणाम कल यानि 30 अप्रैल को घोषित होगा। उत्तराखण्ड बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा 27 फरवरी से 16 मार्च तक आयोजित की गई थी।
Uttarakhand Board Result 2024: कल 11:30 बजे बोर्ड के रामनगर कार्यालय से परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएंगा। इस बार यह परिणाम 30 अप्रैल को आ रहा है। पिछले वर्ष 26 मई को बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया था। पिछले साल कक्षा 10 में 85.17% और कक्षा 12 में 80.98% परीक्षार्थी पास हुए थे।
बोर्ड का परीक्षाफल उत्तराखण्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है। उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद (UBSE) की ओर से परीक्षा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। ठीक 11:30 बजे बोर्ड के अधिकारी एक प्रेस कांफ्रैस में रिजल्ट घोषित करेंगे।