जिला पंचायत अल्मोड़ा में फर्जी नियुक्ति का आरोप,शिकायतकर्ता ने खुद को गलत तरीके से हटाने की शिकायत भी की, कहा 7 महिने से नहीं हुई सुनवाई

Allegation of fake appointment in District Panchayat Almora अल्मोड़ा, 29 ​अप्रैल 2024— अल्मोड़ा निवासी दीपक टम्टा ने जिला पंचायत अल्मोड़ा मे कनिष्ठ अभियंता पद पर…

Allegation of fake appointment in District Panchayat Almora

Allegation of fake appointment in District Panchayat Almora

अल्मोड़ा, 29 ​अप्रैल 2024— अल्मोड़ा निवासी दीपक टम्टा ने जिला पंचायत अल्मोड़ा मे कनिष्ठ अभियंता पद पर फर्जी नियुक्ति का आरोप लगाया है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें कनिष्ठ अभियंता पद से गलत तरीके से हटाया गया।

Allegation Gyapan


जिलाधिकारी और कुमांऊ आयुक्त को ज्ञापन देकर दीपक टम्टा ने शिकायत की कि पूर्व में उन्हें गलत तरीके से कनिष्ठ अभियंता पद से हटा दिया गया। जबकि इस पद पर एक अन्य की फर्जी तरीके से नियुक्ति की गई है। वह सात महिने से इस मामले को उठा रहे हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी है।


उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष सितंबर और नवंबर को उन्होंने मामले की शिकायत की थी तब से न तो कोई कार्रवाई की गई है और नहीं शिकायतकर्ता या उन्हें कोई उत्तर ही दिया गया है। उन्होंने इस फर्जी नियुक्ति प्रकरण में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति बनाये जाने की मांग करते हुए कहा कि फर्जी नियुक्ति संबंधी शिकायत के संबंध में उनके पास पर्याप्त और पूर्ण प्रमाण हैं।