दर्दनाक हादसा : युवक ने चलती बस से सिर निकाला बाहर खंभे से टकराया, धड़ से अलग हुआ सिर

युवक ने चलती बस से सिर बाहर निकाला था जिस कारण उसका सिर दीवार से टकरा गया और धड़ से अलग हो गया। यह हादसा…

n603948672171430628763322a78e56384ebcd7ab7517931cd27f780fe29d77886f1d6049665fcace5b6da5

युवक ने चलती बस से सिर बाहर निकाला था जिस कारण उसका सिर दीवार से टकरा गया और धड़ से अलग हो गया। यह हादसा बुलंदशहर जिले के पहासू से सामने आया है।

यहां पारिवारिक भाई की शादी में अकराबाद क्षेत्र के गांव दुम्हेरी जा रहे 25 वर्षीय सुमित पुत्र चंपालाल को उल्टियां हो रही थी जिसके।लिए उसने चलती बस की खिड़की से सिर बाहर निकाला, तभी सड़क किनारे बिजली के खंभे से उसका सिर टकरा गया।इससे उसकी गर्दन धड़ से अलग हो गई। इसके बाद धड़ भी खिड़की से नीचे गिर गया।

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। वह चार भाइयों में सबसे छोटे थे। वह पत्नी और एक साल की बेटी सहित परिवार वालों को रोता छोड़ गए हैं। जिससे बरात की खुशियां पल भर में मातम में बदल गई। वही गमगीन माहौल में विवाह की रस्में अदा हुईं।