ईशान किशन पर बीसीसीआई ने जुर्माना, आईपीएल आचार संहिता उल्लंघन पर 10% मैच फीस कटी

आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन पर बीसीसीआई ने जुर्माना लगाया है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के दौरान ईशान को आईपीएल…

IMG 20240428 WA0010

आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन पर बीसीसीआई ने जुर्माना लगाया है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के दौरान ईशान को आईपीएल आचार संहिता के लेवल 1 का उल्लंघन करने पर उनकी 10% मैच फीस काट ली गई है।

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए, सुपर सैटरडे के पहले मैच में ईशान किशन को आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 का उल्लंघन करते पाया गया। बता दें, यह अनुच्छेद मैच के दौरान क्रिकेट उपकरण या कपड़े, ग्राउंड उपकरण के दुरुपयोग से संबंधित है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि किशन ने किस तरह से इस नियम का उल्लंघन किया था।

बीसीसीआई द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ईशान किशन ने लेवल 1 के उल्लंघन की अपनी गलती स्वीकार कर ली है। इसी वजह से उनकी मैच फीस में 10 प्रतिशत की कटौती की गई है।

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में मुंबई इंडियंस को 10 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद मुंबई की प्लेऑफ में जाना बेहद ही कठीन हो गया है। टीम 9 मैचों में सिर्फ 3 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर है। उसे अब प्लेऑफ में जाने केलिए लीग में अपने बचे पांचों मुकाबले अच्छे अन्तराल से जितने होंगे, अगर वे एक भी मुकाबला हारती है तो वह प्लेऑफ में नहीं जा पाएगी।