तारक मेहता के उल्टा चश्मा के सोढ़ी सिंह अचानक हुए गायब, पिता ने कंप्लेंट करवाई दर्ज

तारक मेहता उल्टा चश्मा शो के सोढ़ी सिंह यानी गुरचरण सिंह के बारे में खबरें आ रही है कि वह लापता हैं। हालिया रिपोर्ट के…

3c8c5cebefe8451506451f18dd0621481665541759058280 original

तारक मेहता उल्टा चश्मा शो के सोढ़ी सिंह यानी गुरचरण सिंह के बारे में खबरें आ रही है कि वह लापता हैं। हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर दिल्ली से मुंबई ट्रैवल कर रहे थे और वे दिल्ली एयरपोर्ट से गायब हो गए। उनके पिता ने गुरुचरण सिंह के लापता होने की पुलिस कंप्लेंट दर्ज करवाई है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोढ़ी गुरुचरण के पिता हरजीत सिंह ने कंप्लेंट दर्ज करवाई है और कहा कि मेरा 50 साल का बेटा गुरूचरण सिंह, 22 अप्रैल को रात 8:30 बजे दिल्ली से मुंबई जाने के लिए एयरपोर्ट गया था। लेकिन वह 22 अप्रैल को मुंबई नहीं पहुंचा और ना ही घर वापस आया। यहां तक की उसका फोन भी नॉट रीचेबल है।

बता दें कि सब टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो में बतौर सोढ़ी सिंह की भूमिका निभाने वाले गुरुचरण सिंह ने इस पॉपुलर शो को अपने परिवार की वजह से छोड़ दिया था। दरअसल, उनके पिता को हेल्थ इश्यूज थे तो उन्होंने शो को छोड़ने का फैसला किया।