सांड ने युवक को मारी टक्कर, सीने से आरपार हुई सींग , दर्दनाक मौत

लालकुआं में सड़क पर घूम रहे एक आवारा सांड ने युवक की स्कूटी में टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत है गई। साथ उसके साथ…

n6022535581713774557528b6f4f6413dce2e8b5b8e8bf8ee9af273444fd98d0d9e37cf7f02d40f0d00965f

लालकुआं में सड़क पर घूम रहे एक आवारा सांड ने युवक की स्कूटी में टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत है गई। साथ उसके साथ बैठा अन्य युवक घायल हो गया। जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हल्दूचौड़ में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक लालकुआं से हल्द्वानी की तरफ जा रहे धारचूला के युवक की स्कूटी में हल्दूचौड़ में सांड ने टक्कर मार दी। अचानक टक्कर लगने से सांड के सींग युवक के सीने से आर पार हो गई।जिससे युवक योगेश पुत्र जगत सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी धारचूला की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही उसके साथ बैठा अन्य युवक भी घायल हो गया। युवक वर्तमान में अपनी बहन के घर इंद्रानगर प्रथम बिंदुखता आया हुआ था।

दोनों युवक स्कूटी से देर रात करीब 10 बजे हल्द्वानी की ओर को जा रहे थे। जैसे ही वह हल्दूचौड़ भारतीय स्टेट बैंक के समीप पहुंचे तो सड़क के बीचों-बीच खड़े सांड ने स्कूटी में टक्कर मार दी। और सांड के दोनों सींग योगेश के सीने से आरपार हो गई। जिसे स्थानीय लोगों ने आनन फानन में हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।