उत्तराखंड के निवासियों को अब बिजली के लिए अधिक भुगतान करना होगा। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने बिजली दरों में लगभग 7% की वृद्धि की घोषणा की है। हालांकि, बीपीएल परिवारों, हिम क्षेत्र के उपभोक्ताओं और फिक्स्ड चार्ज में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
गौरतलब हो, नई दरों के अनुसार, घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं को अब बिजली की खपत के आधार पर निम्न दरों से शुल्क देना होगा:
- 100 यूनिट तक: 25 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि
- 101 से 200 यूनिट: 30 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि
- 201 से 400 यूनिट: 40 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि
इसके अलावा, सोलर वॉटर हीटर के लिए 75 रुपये प्रति 50 लीटर की छूट जारी रहेगी।
बता दें, उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) ने बिजली खरीद लागत में वृद्धि का हवाला देते हुए 23 से 27 प्रतिशत की दर वृद्धि का प्रस्ताव रखा था। हालांकि, नियामक आयोग ने जन सुनवाई और हितधारकों से विचार-विमर्श के बाद लगभग 7% की वृद्धि को मंजूरी दी है।
यह दर वृद्धि आम जनता के लिए एक झटका है, खासकर मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए जिनके लिए बिजली का बिल पहले से ही एक बड़ा खर्च है। इससे राज्य में महंगाई और बढ़ने की आशंका है।