हादसा : यहां अचानक चलती बुलेट में लगी आग

नैनीताल। ग्रेटर नोएडा के पर्यटक शेखर अपनी दोस्त के साथ नैनीताल घूमने आए थे यहां नैनीताल से UK04TB 8090 रॉयल इनफील्ड बुलट घूमने के लिए…

IMG 20240426 WA00901

नैनीताल। ग्रेटर नोएडा के पर्यटक शेखर अपनी दोस्त के साथ नैनीताल घूमने आए थे यहां नैनीताल से UK04TB 8090 रॉयल इनफील्ड बुलट घूमने के लिए किराए पर ली जैसे ही वह मुख्यालय से 5 किमी दूर पाइंस के पास पहुंचे तो अचानक से चलती बुलट के इंजन में आग लग गई। गनीमत रही ही कि वहां फायर टीम और चीता मोबाइल राणा पहले से ही वहां मौजूद थे ,और जंगल में लगी आग बुझा रहे थे ,सूचना मिलते ही फायर सिलेंडर से तत्काल आग बुझा दी गई। जिससे बुलट और पर्यटक दोनो ही सुरक्षित बचा लिए गए।पर्यटकों द्वारा पुलिस की तत्परता के लिए नैनीताल पुलिस का दिल से आभार व्यक्त किया।