स्पाइडर-मैन बनकर सडकों पर स्टंट करने वाले युवक युवती की वीडियो वायरल, पुलिस ने किया गिरफ्तार, देखें यह वीडियो

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें एक शख्स को स्पाइडरमैन के ड्रेस पर दिल्ली की सड़कों पर…

n603605198171413507996629871a6b1657b00b2f5653874e34931ddc43e6619136faaf4a81846757b5c365

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें एक शख्स को स्पाइडरमैन के ड्रेस पर दिल्ली की सड़कों पर बाइक चलाते हुए दिख रहा है। वह बिना हेलमेट के खतरनाक तरीके से वाहन चला रहा है। थोड़ी देर बाद वह एक जगह पर रुकता है जिसके कुछ देर बाद एक लड़की स्पाइडरवूमैन बनकर आती हैं और उसकी बाइक पर बैठ जाती है।इसके बाद दोनों सड़कों पर स्टंट करते हुए नजर आती है।

वहीं तीसरा शख्स इस घटना का वीडियो बनाकर इसको सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देता है। वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आती है और बाइक में दिख रहे नंबर को ट्रैक करती है जिसके बाद पुलिस उस शख्स तक पहुंच जाती है। फिर नजफगढ़ से एक महिला सहित दो लोगों को मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लेती है।

पुलिस ने बताया कि सोशल विडियो वायरल हुई । इस वीडियो में एक शख्स बिना हेलमेट के बाइक चला रहा था और स्पाइडरमैन के ड्रेस में स्टंट कर रहा था। मामले की जांच की गई और आरोपी की पहचान आदित्य वर्मा के रूप में हुई। वह नजफगढ़ का रहने वाले है। उसके साथ एक लड़की भी वीडियो में दिखाई दी।