शादी के कार्ड पर लिखी ऐसी लाइन की आप भी पढ़कर नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी, कार्ड सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, देखिए

सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ना कुछ वायरल होते रहता है। वही इन दिनों एक शादी का कार्ड का वायरल हो रहा है। हर…

n60351431217141171625819a742a4bc5099dacc68c44577ce8bca37512f418493a8bd45866c24df2d2eb68

सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ ना कुछ वायरल होते रहता है। वही इन दिनों एक शादी का कार्ड का वायरल हो रहा है। हर शादी के कार्ड पर लोगों को निमंत्रण देने के लिए अलग-अलग बातें या फिर मजेदार लाइन लिखी होती है। अभी इंस्टाग्राम पर एक शादी के कार्ड की ही फोटो वायरल हो रही है। इस कार्ड पर एक लाइन लिखी है जिसे पढ़ने के बाद आप हंसने लगेंगे। कार्ड पर लिखा है, ‘भेज रहा हूं स्नेह निमंत्रण प्रियवर तुम्हे बुलाने को, हे मानस के राजहंस तुम भूल जाना आने को।’ हर कार्ड में लिखा होता है कि, तुम भूल ना जाना आने को मगर इस कार्ड में लिखा है, तुम भूल जाना आने को। एक छोटी सी गलती के कारण इस कार्ड की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

https://www.instagram.com/reel/C6F0bKGrl_B/?igsh=NnFsa2lrYXphaWFo