उत्तराखंड में युवक का क्षत-विक्षत शव मिला, गुलदार के हमले की आशंका

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में एक युवक का क्षत-विक्षत शव मिलने से सनसनी फैल गई है। शव का सिर और एक पैर गायब है। ग्रामीणों…

IMG 20240425 WA0002

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में एक युवक का क्षत-विक्षत शव मिलने से सनसनी फैल गई है। शव का सिर और एक पैर गायब है। ग्रामीणों का कहना है कि युवक को गुलदार ने अपना शिकार बनाया है। हालांकि, पुलिस अभी इस बारे में कुछ भी कहने से बच रही है।

बता दे, घटना अगस्त्यमुनि ब्लॉक के नौखू गांव की है। यहां के रहने वाले 35 वर्षीया अनिल सिंह सोमवार को गहड़खाल बाजार में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। रात करीब आठ बजे वह घर के लिए निकले, लेकिन वापस नहीं लौटे। मंगलवार को भी जब वह घर नहीं पहुंचे तो परिजनों और ग्रामीणों ने उनकी तलाश शुरू की।

बुधवार को ग्रामीणों को प्राथमिक विद्यालय गहड़खाल से करीब 200 मीटर नीचे झाड़ियों में अनिल सिंह का शव मिला। शव बुरी तरह क्षत-विक्षत था और उसका सिर और एक पैर गायब था। शव की हालत देखकर ग्रामीणों ने गुलदार के हमले की आशंका जताई है।

राजस्व उप निरीक्षक प्रवीण कुमार चातुरी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।