भांजे की बारात में मामा नाच रहा था खुश होकर,अचानक गिरा जमीन पर और हो गई मौत

सीकर. राजस्थान के झुंझुनू जिले के नवलगढ़ कस्बे में परिवार में मातम छाया हुआ है। बताया जा रहा है कि यहां भांजे की शादी में…

n60289859817139518792924b66d1461c5455669c9e94aa0bd5d07f0e68cca39d4858c6d81ef8ca513106af

सीकर. राजस्थान के झुंझुनू जिले के नवलगढ़ कस्बे में परिवार में मातम छाया हुआ है। बताया जा रहा है कि यहां भांजे की शादी में नाचते हुए एक मामा की मौत हो गई है हालात ऐसे बने की दूल्हे की बारात से पहले मामा की आर्थी निकल गई। डीजे की आवाजों की जगह परिवार में महिलाओं का रोना गूंज रहा है। अब इसका वीडियो पुरे सोशल मीडिया पर छाया हुआ है 

बहन ने तिलक किया था भाईयों का स्वागत

नवलगढ़ कस्बे में भांजे पंकज और भांजी दीपिका की शादी में शामिल होने के लिए मामा कमलेश कुमार ढाका का पूरा परिवार वहां पहुंचा था। बहन ने तिलक लगाकर सभी भाइयों का स्वागत किया। उसके बाद शादी के रस्मो रिवाज शुरू हुए। भांजी दीपिका की डोली 18 अप्रैल को उठी और उसके बाद 21 अप्रैल को पंकज की बरात जानी थी।

डीजे पर डांस करते-करते मामा की मौत

21 अप्रैल को शाम के समय डीजे पर डांस करने के दौरान अचानक मामा कमलेश जमीन पर गिर पड़े। बताया जा रहा है कि वह अपने सर पर मटकी रखकर खुश होकर नाच रहे थे इस डांस में उनका महारत भी हासिल थी। लेकिन फिर वह अचानक गिर पड़े। मटकी फूटी और उनकी जान भी चली गई। इस घटना का वीडियो पुरे सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। पूरे इलाके में इस बात को लेकर मातम भी छाया हुआ है।