बद्रीनाथ हाइवे के समीप सोनला में BHEL के गोदाम में लगी आग

इन दिनों आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही है । वही अब बदरीनाथ हाईवे के समीप सोनला में मंगलवार को भेल के गोदाम…

n6027314341713880954191ca66e67f42a741bca3ed9e7ab6a9fb77682fbed25b5a1651659fbada0eeb06bd

इन दिनों आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही है । वही अब बदरीनाथ हाईवे के समीप सोनला में मंगलवार को भेल के गोदाम में अचानक से भीषण आग लग गई। जिसकी सूचना पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही चमोली पुलिस, फायर ब्रिगेड और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। चमोली की सभी फायर ब्रिगेड की टीम आआग बुझाने में लगी हैं।रुद्रप्रयाग से भी वाहन मंगाया गया है। साथ ही जल संस्थान के टैंकर भी लगे हैं, लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। वहीं टीम का कहना है कि आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है।