अनियंत्रित होकर दीवार से टकराई कार , उड़े परखच्चे, इस तरह बची कार चालक की जान

शादी समारोह से वापस लौट रहें शिक्षक की कार लोहाघाट-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग में मानेश्वर के समीप अनियंत्रित होकर कार दीवार से टकरा गई। दुर्घटना में…

n602703156171387543255819d94a3e113226d801d8e5d2ca25b4a6f83a618f794a314a5d78dafa917a4c4c

शादी समारोह से वापस लौट रहें शिक्षक की कार लोहाघाट-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग में मानेश्वर के समीप अनियंत्रित होकर कार दीवार से टकरा गई। दुर्घटना में शिक्षक घायल हो गया। जिसको उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।

मिली जानकारी के अनुसार जीआईसी लोहाघाट में कार्यरत शिक्षक राजेंद्र गिरि चंपावत मंगलवार यानी आज बरात से वापस लौटकर लोहाघाट को जा रहें थे कि तभी मानेश्वर के पास उनकी कार संख्या यूके 04 वी 5466 अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई।टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस दौरान उनके कार के दोनो बेलून खुल गए जिसके चलते एक बड़ा हादसा होने से टल गया। मानेश्वर के पास व्यापारी त्रिलोक माहरा घायल शिक्षक को अपने वाहन से उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए।

जिला अस्पताल के पीएमएस डॉ. पीएस खोलिया ने बताया कि शिक्षक के हाथ में और अन्य जगह चोट आई हैं। घायल की स्थिति खतरे से बाहर है।