सुपर स्टार मोहनलाल ने अवॉर्ड शो में शारूख खान की जवान गाने पर डांस कर स्टेज पर लगाई आग , फैंस बोले इतना स्टाइल कहा से लाते हो, देखे वीडियो

सुपर स्टार मोहनलाल ने कोच्चि में एक अवॉर्ड शो के दौरान शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ के गाने जिंदा बंदा पर डांस परफॉर्मेंस से स्टेज…

n602586812171387428939048200ddd2d1d2225ead2c6f39921e01f43b61139cdd2b089d7bd4107ac3cc21c

सुपर स्टार मोहनलाल ने कोच्चि में एक अवॉर्ड शो के दौरान शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ के गाने जिंदा बंदा पर डांस परफॉर्मेंस से स्टेज पर आग लगा दी। उनका शाहरुख और रजनीकांत के गाने पर डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उन्होंने मंच पर अपनी एनर्जेटिक वॉक भी दिखाया।

उन्होंने जेलर से रजनीकांत का गाना हुकुम भी परफॉर्म किया। जिंदा बंदा शाहरुख खान और एटली के जवान के चार्टबस्टर्स में से एक था। इरशाद कामिल के लिखे इस गाने को अनिरुद्ध रविचंदर ने म्यूजिक से सजाया। रजनीकांत की जेलर में मोहनलाल ने कैमियो किया था।