तिलक वर्मा बने आईपीएल में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले तीसरे युवा बल्लेबाज

मुंबई इंडियंस के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने सोमवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल में अपने…

IMG 20240423 WA00091

मुंबई इंडियंस के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने सोमवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल में अपने 1000 रन पूरे कर लिए हैं। इसी के साथ उन्होंने सबसे कम उम्र में आईपीएल में 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है।

बता दें, तिलक वर्मा ने यह उपलब्धि सिर्फ 21 साल और 166 दिन की उम्र में हासिल की है। उनसे आगे सिर्फ ऋषभ पंत (20 साल और 218 दिन) और यशस्वी जायसवाल (21 साल और 130 दिन) हैं। तिलक वर्मा ने इस मामले में पृथ्वी शॉ (21 साल और 169 दिन) और संजू सैमसन (21 साल और 183 दिन) जैसे प्रतिभाशाली बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया है।

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही; रोहित शर्मा, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव जैसे दिग्गज बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए। ऐसे मुश्किल समय में तिलक वर्मा ने मोर्चा संभाला और 45 गेंदों पर 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 65 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने नेहाल बढेरा के साथ मिलकर 99 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की, जिसकी बदौलत मुंबई इंडियंस 179 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर सकी।

हालांकि, तिलक वर्मा की शानदार पारी के बावजूद मुंबई इंडियंस को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान रॉयल्स ने संदीप शर्मा के पंजे और यशस्वी जायसवाल के नाबाद शतक (60 गेंदों पर 104 रन) की बदौलत 9 विकेट से आसान जीत दर्ज की।

बता दें, इस सीजन तिलक वर्मा ने 8 मुकाबलों में 45.50 की औसत से टूर्नामेंट में 273 रन बनाए हैं। वह अभी ऑरेंज लिस्ट की सूची में 10वें स्थान पर हैं।