EPFO Claim Status Check:अब आप भी कुछ स्टेप्स को फॉलो करके चेक कर सकते हैं अपना EPF का स्टेटस,यह रही पूरी प्रक्रिया

EPFO Claim Status Check: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन अपने सब्सक्राइबर्स के लिए कुछ नई सुविधा अपने पोर्टल पर लेकर आया है। इसमें आप पीएफ अकाउंट…

n60210347617137675491211c6733e6398b0e327dcd83bb4c39252d0f7ac6ee61e1d369448efcff60e1729a

EPFO Claim Status Check: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन अपने सब्सक्राइबर्स के लिए कुछ नई सुविधा अपने पोर्टल पर लेकर आया है। इसमें आप पीएफ अकाउंट से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा सब्सक्राइबर और नियोक्ता के योगदान, सरकार द्वारा जमा किए गए ब्याज, खाते के नॉमिनी को जोड़ना आदि के बारे में डिटेल्स भी आप प्राप्त कर सकते हैं।

अगर आप इपीएफ क्लेम स्टेटस को चेक करना चाहते हैं तो आपको कुल तीन तरीके अपनाने होंगे। UAN मेंबर पोर्टल, ईपीएफ वेबसाइट और उमंग पोर्टल के जरिए आप ईपीएफओ क्लेम स्टेटस को चेक कर सकते हैं।

UAN मेंबर पोर्टल के जरिए कैसे चेक करें ईपीएफ क्लेम स्टेटस

1. इसके लिए आप सबसे पहले UAN मेंबर पोर्टल पर जाएं और अपने UAN नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करें।

2. आगे ऑनलाइन सर्विस टैब पर क्लिक करें।

3. लिस्ट को ड्रॉप डाउन करके ट्रैक क्लेम स्टेटस पर क्लिक करें।

4. इसके बाद आप ऑनलाइन विड्रॉल या ट्रांसफर क्लेम स्टेटस को चेक कर सकते हैं।

ईपीएफओ वेबसाइट के जरिए कैसे चेक कर सकते हैं EPF क्लेम स्टेटस

1. इसके लिए आप ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट https://passbook.epfindia.gov.in/MemClaimStatusUAN/ पर क्लिक करें।

2. आगे आपको ईपीएफओ पासबुक और क्लेम स्टेटस पेज पर क्लिक करें।

3. फिर UAN, ईपीएफओ मेंबर पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करें।

4. आगे क्लेम टैक पर क्लिक करके अपने सभी क्लेम के स्टेटस को चेक कर सकते हैं। इसमें आपको अप्रूव्ड, सेटल और और ई प्रोसेस सभी तरह के स्टेटस दिख जाएंगे।

उमंग ऐप से भी चेक कर सकते हैं स्टेटस

1. सबसे पहले उमंग ऐप ओपन करें।

2. आगे EPFO के विकल्प में जाकर All Services सेक्शन पर क्लिक करें।

3. आगे ट्रैक क्लेम ऑप्शन पर जाकर ‘Employee Centric Services’ टैब पर क्लिक करें।

4. आगे अपना UAN नंबर दर्ज करके क्लिक ओटीपी पर क्लिक करें।

5. आगे ओटीपी दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक करें।

6. फिर आपको सभी तरह के क्लेम दिख जाएंगे।