उत्तराखंड : बैंक में मैनेजर समेत इन पदों पर मांगें आवेदन , संबंधित जानकारी देखें यहां

उत्तराखंड सहकारी संस्थागत सेवा बोर्ड ने राज्य के सहकारी बैंको में मैनेजर सहित विभिन्न पदों पर आवेदन मांगें बाई।जिसमें समूह-3 (क्लर्क-कम-कैशियर), समूह-2 (कनिष्ठ शाखा प्रबंधक),…

IMG 20240422 115134

उत्तराखंड सहकारी संस्थागत सेवा बोर्ड ने राज्य के सहकारी बैंको में मैनेजर सहित विभिन्न पदों पर आवेदन मांगें बाई।
जिसमें समूह-3 (क्लर्क-कम-कैशियर), समूह-2 (कनिष्ठ शाखा प्रबंधक), समूह-1 (वरिष्ठ शाखा प्रबंधक), सहायक प्रबंधक और प्रबंधक के कुल 233 रिक्त पदों को भरा जाएगा।

योगय और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट-copperative.uk.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 01 अप्रैल को शुरू हो चुकी है अंतिम तिथि 30 अप्रैलहैं। आवेदन करने किए उम्मीदवार की आयु 21 से 42 वर्ष होनी चाहिए।

जिसमें क्लर्क-सह-कैशियर 162, कनिष्ठ शाखा प्रबंधक 54, वरिष्ठ शाखा प्रबंधक 09,
सहायक प्रबंधक 06,प्रबंधक 02 आवेदन मांगें है।