अहमदाबाद-ऋषिकेश योगा एक्सप्रेस में लगी आग, बाल-बाल बचे यात्री

अहमदाबाद से ऋषिकेश जा रही योगा एक्सप्रेस ट्रेन में रविवार को अचानक आग लगने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि समय रहते…

IMG 20240422 WA0002

अहमदाबाद से ऋषिकेश जा रही योगा एक्सप्रेस ट्रेन में रविवार को अचानक आग लगने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया और किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

बता दें, घटना रुड़की के पास इकबालपुर रेलवे स्टेशन के निकट हुई। बताया जा रहा है कि ट्रेन के ब्रेक लगाने के दौरान कोच के निचले हिस्से में आग लग गई। आग लगते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया और वे तुरंत कोच से बाहर निकल आए।

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का काम शुरू किया। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

लक्सर जीआरपी थानाध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि आग से किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है और कोच को भी ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। रेलवे कर्मचारियों ने कोच को दुरुस्त कर दिया है और ट्रेन को करीब एक घंटे की देरी से ऋषिकेश के लिए रवाना कर दिया गया है।