परीक्षा में फेल हुआ छात्र , ट्रेन के नीचे कूदकर कर ली आत्महत्या

10 वीं के एक छात्र ने फेल होने पर ट्रेन के नीचे आकर आत्महत्या कर ली। यह मामला उत्तर प्रदेश के हमीरपुर से सामने आया…

n60177972817135924858910cdbc3a85974a9b8512fe7a7c37512780e079c2b0d6e369c22e309143b54d3f0

10 वीं के एक छात्र ने फेल होने पर ट्रेन के नीचे आकर आत्महत्या कर ली। यह मामला उत्तर प्रदेश के हमीरपुर से सामने आया है। पुलिस के अनुसार उत्तर प्रदेश बादा जिले के जसपुरा ग्रामीण निवासी शिवा(16) पुत्र नरेंद्र सिंह गांव के मधूसूदनदास इंटर कालेज में हईस्कूल में पढ़ता था, शनिवार को 10 वीं का रिजल्ट आया जिसमें वह फेल हो गया और पर वह डिप्रेशन में आ गया।

जिसके बाद शनिवार को शाम छह बजे घर से निकल गया। परिजन रातभर उसको खोजते रहे। लेकिन कही भी कुछ पता नहीं चल पाया। छात्र ने गांव से पैदल चलकर सुमेरपुर क्षेत्र में यमुना साउथ बैंक रेलवे स्टेशन में कल देर रात आकर ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।

रविवार को रेलवे ट्रैक में उसकी लाश पडी होनी की सूचना रेलवे कर्मियों को दी गयी। छात्र की माता का तीन साल पहले ही निधन हो गया था पिता ही उसका पालन पोषण करता थे। जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर लाश को अपने कब्जे मे कर पोस्टमाटर्म के लिए भेजा है।